- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता तीन किस्तों दी जाती है। अभी तक योजना की 14 किस्ते जारी हो चुकी हैं।
अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है। खबरों की मानें तो ये किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ दीपावली के त्योहार के बाद मिल सकता है। इसी बीच योजना की राशि लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि किसानों को दी जाने वाली आर्थिक मदद को केन्द्र सरकार अब 6 से बढ़ाकर 9 हजार रुपए सालाना कर सकती है।
ऐसा होता है तो किसानों को किस्त के रूप में 2 हजार के स्थान पर 3 हजार रुपए मिलेंगे। इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब आगामी समय ही बताएगा कि किसानों की आर्थिक सहायता की राशि बढ़ती है या नहीं।
PC: englishjagran