- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
अब तक केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के खाते में 13 किस्त डाली जा चुकी है। अब किसानों को योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है। इस किस्त को हासिल करने के लिए किसानों को एक काम करवाना बहुत ही जरूरी है। अगर उन्होंने ये काम नहीं करवाया तो उनका पैसा अटक सकता है।
14वीं किस्त जारी होने से पहले किसानो को भू-सत्यापन जरूर करवा लेना चाहिए। अगर किसानों ने ये काम नहीं किया तो उनकी 14वीं किस्त अटक जाएगी। इसी कारण योजना से जुड़े किसानों को वरीयता के साथ ये काम जरूर ही करवा लेना चाहिए। वहीं किसानों के लिए ईकेवाईसी करवाना भी बहुत ही जरूरी है।
PC: amarujala