- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्हें ये राशि साल में 2-2 हजार रुपए की तीन किश्तों में दी जाती है। अभी तक सरकार की ओर से 13 किस्त जारी की जा चुकी है। अब किसानों को योजना की 14वीं किस्त का इंतजार है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि योजना की 14 किस्त किस समय खाते में आ सकती है। खबरों की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त इसी महीने में आ सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
वैसे किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त के पैसे अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच भेजे जाते हैं। इस कारण मई माह में ये किस्त जारी होने की उम्मीद है।
PC: Zee news