- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से गरीबों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक पीएम आवास योजना भी है। ये योजना केन्द्र सरकार की ओर से ऐसे लोगों के लिए चलाई जा रही है, जिन लोगों के पास घर खरीदने लायक पूंजी जमा नहीं होती है। साल 2015 में केन्द्र सरकार की ओर से ये योजना शुरू की गई थी।
केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना को लेकर कुछ पात्रताएं तय की गई हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितने रुपए वार्षिक हासिल करने वाले लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की पारिवारिक सालाना इनकम 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
साल 2011 की जनगणना में नामांकित लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा, जिनके पास पहले से ही पक्का मकान है। केन्द्र सरकार की ओर से जिन लोगों के कच्चे मकान है उन्हें पक्का घर बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें