PKY: आज से 4 दिनों में नहीं करवाया आपने भी ये काम तो नहीं मिलेगी आपको 16वीं किस्त, सरकार ने दिया आखिरी मौका

Shivkishore | Friday, 12 Jan 2024 10:32:02 AM
PKY: If you do not get this work done within 4 days from today, you will not get the 16th installment, government has given you the last chance.

इंटरनेट डेस्क। देशभर के किसानों के लिए सरकार की और से चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6 हजार रुपए मिलते है और वो भी 3 किस्तों में। ऐसे में अब तक किसानों को 15 किस्तेे मिल चुकी है और 16वीं का इंतजार है। लेकिन ये 16 किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जो अब तक इससे जुड़े काम पूरे कर चुके है।  

जी हां अगर आप भी आने वाले चार दिनों में जो हम बता रहे है यह काम नहीं करते है तो आपकी भी किस्त अटक सकती है। ऐसे में आपको 15 जनवरी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए ई केवाईसी कराना है। एनपीसीआई भी बैंक में कराना अनिवार्य है। 

अगर ई-केवाईसी है और एनपीसीआई बैंक में बचत खाता से लिंक नहीं है, तो योजना का पैसा खाते में नहीं आएगा। सरकार ने इसके लिए 15 जनवरी 2024 तक का समय दिया है और यह अंतिम मौका दिया गया है। 

PC- amar ujala

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.