- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगस्त महीना आज से शुरू हो चुका है। अगर महीने के पहले दिन कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि अगस्त महीने की पहली तारीख को बिहार, यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है। वहीं कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में दोनों ईंधनों की कीमतों में इजाफा हुआ है।
यूपी में इतने कम हुए हैं दाम
आज बिहार में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता हुआ है, जिससे ये घटकर 107.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमत में भी 3 पैसे की कमी आई है। इससे ये घटकर 93.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 18 पैसे घटकर 94.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे घटकर 87.44 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
PC: patrika
महाराष्ट्र में हुआ इतना महंगा
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 82 पैसे बढक़र 105.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 78 पैसे बढक़र 91.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
PC: linkedin
दिल्ली में इतनी है कीमत
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं देश के कई राज्यों में लोगों को अभी महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें