Petrol-Diesel Price: देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, ये हैं नई कीमतें

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 07:56:17 AM
Petrol-Diesel Price: Petrol and diesel became cheaper in these cities of the country, these are the new prices

इंटरनेट डेस्क। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण आज देश के कई शहरों की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी मंगलवार को बदलावा आया है। कई शहरों में दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कमी भी आई है।

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज भी बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है। यहां पर इसकी कीमत 94.69 रुपए लीटर है। वहीं डीजल 11 पैसे फिसलकर 87.81 रुपए लीटर की कीमत पर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ है। यहां पर पेट्रोल 105.23 रुपए और डीजल 92.09 रुपए लीटर बिक रहा है। 

दिल्ली में ये है कीमत
दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए  है। मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।

प्रतिदिन जारी की जाती हैं कीमतें
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रति दिन  सुबह 6.00 बजे पेट्रोल और डीजल के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। इससे देश में आमजन को राहत मिली है। लोगों को इस कारण महगांई का सामना करना पड़ रहा है।

PC: isohitech
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.