- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज मामूली गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह कू्रड ऑयल 68.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले ब्रेंट कू्रड ऑयल ने गुरवार सुबह करीब 72.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार किया था। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का प्रभाव भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है। भारतीय तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आज दोनों ही ईंधनों के दाम स्थिर ही रखे हैं। हालांकि, प्रदेश स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में कीमतों में अंतर देखने का मिल सकता है।
जयपुर में आज ये है कीमत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 104.88 पेट्रोल और डीजल 90.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए और डीजल प्रति लीटर है। मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।
रोजाना जारी किए जाते हैं भाव
देश में रोजाना सुबह 6.00 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दोनों ही ईंधनों के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। इससे देश में आमजन को राहत मिली है।
PC: isohitech
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें