- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें की प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गए हैं। इससे पहले 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई थी। लेकिन सरकार से किसी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई और ये फैसला लिया गया।
मीडियारिपोर्ट्स के अनुुसार राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स और सरकार के बीच इस मामले में कोई सहमति नहीं बन सकी है। खबरों की माने तो सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को ये निर्णय लिया।
बता दें की एसोसिएशन की ओर से वैट दरों को कम करने की मांग की जा रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद भी सरकार ने हठधर्मिता अपना रखी है। इसलिए ये निर्णय लिया गया है।
pc- news24 hindi