- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। हालांकि ये अच्छी खबर अभी मुंबई क्षेत्र के लोगों के लिए आई है। खबर ये है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को 2024-25 के राज्य बजट में पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी घोषणा की है।
अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बजट में मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर कर घटाने का ऐलान किया है। अजित पवार ने ऐलान किया कि मुंबई क्षेत्र के लिए डीजल पर कर 24 प्रतिशत से घटाकर 21 प्रतिशत और पेट्रोल पर कर 26 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से मुंबई क्षेत्र में डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी आई आएगी। वहीं पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। महाराष्ट्र के इस कदम से मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें