Petrol and Diesel Price: सुबह-सुबह उपभोक्ताओं को मिली राहत, कंपनियों ने किया है ऐसा

Hanuman | Tuesday, 19 Nov 2024 09:31:04 AM
Petrol and Diesel Price: Consumers got relief early in the morning, companies have done this

इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं को मंगलवार को भी राहत मिली है। आज इन दोनों ही ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। दोनों ही ईंधनों की कीमत में लम्बे समय से किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला था। इसके बाद से कोई संशोधन नहीं हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।  मायानगर मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए  और डीजल प्रति लीटर है। 

14 मार्च को पेट्रोल और डीजल हुआ था सस्ता
आपको बात दें कि तेल कंपनियों की ओर से मार्च में दोनों ही ईंधनों को सस्ता किया गया था। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित की गई थी। इसके बाद से उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली  है। 

प्रति दिन सुबह 6.30 बजे जाीर की जाती हैं कीमतें
गौरतलब है कि प्रति दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दोनों ही ईंधनों के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। 

PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.