Pensioners: अब घर बैठे जमा होगा आपका जीवन प्रमाण पत्र, नहीं लगाने होंगे बैंकों के चक्कर

Shivkishore | Saturday, 28 Oct 2023 12:49:06 PM
Pensioners: Now your life certificate will be deposited sitting at home, you will not have to visit banks.

इंटरनेट डेस्क। सरकारी रिटायर कर्मचारी को साल में एक बार अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंक में देना होता है ताकी पेंशन मिलती रहे। लेकिन अब आप इसे डिजिटल तरीके से भी जमा कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप इस काम को अब घर बैठे भी निपटा सकते हैं। इसके लिए आपको बस डोर-स्टेप बैंकिंग सॉल्युशंस का फायदा उठाना होगा।

बता दें की जिन पेंशनर्स की उम्र 80 साल या उससे अधिक है, उन्हें जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है। जबकि 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जमा करा सकते हैं। पेंशनर्स को सालभर में एक बार नवंबर के महीने में बैंक में अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है।

ऐसे में अब आप चाहे तो घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक की डोर-स्टेप बैंकिंग फैसिलिटी को चुनना होगा। इसके लिए एसबीआई की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ग्राहक डोर स्टेप बैंकिंग एप, ऑनलाइन बैंकिंग, टोल-फ्री नंबर से इस सर्विस को बुक कर सकते हैं।

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.