- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेटीएम पर इस समय संकट के बादल छाए हुए और आरबीआई ने उसकों बड़ा झटका दिया है। इस बीच एक बड़ी खबर यह है की पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदल लिया है और इसकी प्रोसेसे एक लंबे समय से चली आ रही थी। इस बीच अब जाकर ये नाम बदलने का काम हुआ है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेटीएम ई-कॉमर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स कर लिया है। साथ ही ऑनलाइन रीटेल कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिट्सिला का अधिग्रहण किया है। बिट्सिला ओएनडीसी पर एक सेलर्स प्लेटफॉर्म है।
वहीं खबरों की माने तो कंपनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई थी। कंपनी रजिस्ट्रार की आठ फरवरी की अधिसूचना के मुताबिक, इस प्रमाणपत्र की तारीख से कंपनी का नाम पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर पाई प्लेटफॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है।
pc- news24 hindi
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।