PAN Card: पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी क्या होती है मान्य? जान ले आप भी इससे जुड़े पूरे नियम

Shivkishore | Monday, 29 Jan 2024 12:14:16 PM
PAN Card: What is a valid duplicate copy of PAN card, you should also know the complete rules related to it.

इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड आज के समय में हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो सभी वित्तीय लेनदेन इसी से होते हैं। बैंक से लेकर इनकम टैक्स तक सब इसी के चलते मुमकिन हो पाते हैं। लेकिन अगर ये खो जाए तो क्या इनकी डुप्लीकेट कॉपी मान्य है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

मान्य होती है डुप्लीकेट कॉपी
पैन कार्ड के खो जाने पर उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनवाई जा सकती है और मान्य भी होती है। इसके नियम लगभग हर देश में लागू होते है। इसी तरह पैन कार्ड के खो जाने पर या खराब हो जाने पर उसकी डुप्लीकेट कॉपी बनवाई जा सकती है, और वह पूरी तरह से वैलिड  मानी जाएगी

कैसे बनवा सकते है
डुप्लीकेट कॉपी बनवाने के लिए आपको उसके संबंधित कार्यालय या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा और वही आप पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बनवा सकते है। 

pc- studycafe.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.