- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में पैन कॉर्ड लोगों के लिए इतना जरूरी हो गया है जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते है। आपकों सरकारी योजनाओं या फिर किसी भी ऑफिस में कोई काम है तो आपके पास पैन कॉर्ड का होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में आपके पास एक पैन है या खो गया है और आपने दूसरा बना लिया और आप काम मे ले रहे है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है।
आपकों बता दें की आप अपने गुम हुए पैन कार्ड की इनकम टैक्स विभाग को जानकारी नहीं देते हैं तो आपका पैन का नंबर एक्टिव रहेगा और और दूसरा पैनकार्ड भी। ऐसे में आपके पास एक नहीं दो पैन कार्ड हो जाएंगे और दो पैन कार्ड रखना आपके लिए मुसीबत बन जाएगा। जानकारी के अनुसार ये काम कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।
आयकर विभाग के नियमों के अनुसार आपके पास एक ही पैन कॉर्ड होना चाहिए। यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं, तो फिर आप आईटी विभाग उनके खिलाफ आयकर अधिनियम के तहत कार्यवाही करता है और 10,000 रुपए का जुर्माना लगा सकता है।