PAN Card: आपके साथ भी हो सकता है पैन कार्ड से जुड़ा ये फ्राड, इस तरह से कर सकते है आप भी चेक

Shivkishore | Friday, 04 Aug 2023 12:00:51 PM
PAN Card: This fraud related to PAN card can happen with you too, in this way you can also check

इंटनेट डेस्क। पैन कार्ड हर किसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है, ऐसे में इस डॉक्यमेंट को संभालकर रखना भी उतना ही जरूरी है। अगर आपसे पैन कार्ड से जुड़ी कोई गलती हो जाती है तो आप फ्राड के शिकार भी हो सकते है। ऐसे में इसकी जानकारी किसी को शेयर न करें। नहीं तो जालसाज इससे लोन भी ले सकते हैं। अगर आप भी येे चेक करना चाहते है की आपके पैन कार्ड पर तो किसी ने लोन नहीं लिया है आप ऐसे चेक कर सकते है। 

ऐसे करें चेक

स्टेप 1

इसके लिए आपको सबसे पहले सीबीलडॉटकाम नपर जाना है।

फिर यहां पर आपको नजर आ रहे गेट योर सिबिल स्कोर पर क्लिक करना है।

इसके बाद अपने हिसाब से कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान चुने

अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जन्मतिथि भरनी हैं

फिर लॉगिन के लिए पासवर्ड और आईडी टाइप में इनकम टैक्स आईडी को चुन लें।

स्टेप 2

फिर आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना है

इसके बाद वेरीफाई योर आईडेंटिटी पर क्लिक करें

इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस जमा करवानी है और और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा ऐस दर्ज करना है।

आपकेे सामने फॉर्म आएगा उसे भर दे, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा आपके पैन कार्ड पर कोई लोन लिया गया है या नहीं।

pc- jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.