PAN Card: नहीं बना है PAN Card तो यह है सबसे आसान प्रोसेस, इस तरह से करें आवेदन

Shivkishore | Monday, 27 Nov 2023 01:00:51 PM
PAN Card: If PAN card has not been made then this is the easiest process, apply in this way

इंटरनेट डेस्क। आपके पास अभी भी अगर पैन कॉर्ड नहीं है तो आपको  इसे जरूर बनाना चाहिए और इसका कारण यह है की यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और इसके बीना आपके कई काम अटक सकते है। ऐसे में आपके पास इस डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है। ऐसे में आज हम आकपको बता रहे है की आप कैसे घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते है। 

बता दें की ये पैन कार्ड बैंक में खाता खुलवाने से लेकर टैक्स भरने तक में काम आता है। अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है तो यहां बताए गए प्रोसेस के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।   

क्या करना होता है
आवेदन करने के लिए आपको आफिशियल वेबसाइट पर जाना है
इसकी वेबसाइट है एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल
इस वेबसाइट पर आपको न्यू पैन के विक्लप पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको फार्म 49ए भरना है और समबिट करना है
इस तरह प्रोसस की मदद से आपका पैन कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा
पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय 110 रुपये फीस देनी होगी।
pc- bfsi.eletsonline.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.