PAN-Aadhaar Card: पैन-आधार से जुड़ा ये काम नहीं किया आपने पांच दिन में तो, फिर करनें होंगे हजारों रुपए खर्च

Shivkishore | Monday, 26 Jun 2023 11:15:53 AM
PAN-Aadhaar Card: If you have not done this work related to PAN-Aadhaar in five days, then you will have to spend thousands of rupees

इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड और अधार कार्ड अब ऐसे डॉक्यूमेंट हो चुके है जो हर किसी के लिए जरूरी है। ऐसे में इन दोनों डॉक्यूमेंट का एक होना भी जरूरी है। यानी के इनका आपस में लिंक होना भी जरूरी है। ऐसे में आपने अब तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आप भी जल्दी से यह काम निपटा लें।

आपको बता दें की पैन और आधार को बिना किसी जुर्माने के लिंक करने की समय सीमा  नजदीक है। इसके लिए जो डेट आगे बढ़ाई गई है उसके समाप्त होने में अब पांच दिन का समय रह गया है। अगर आपको भी पैनल्टी से बचना है तो आप इन दोनों को 30 जून से पहले लिंक करले।

पहले इसके लिंक करने के लिए सरकार ने समय सीमा 31 मार्च तय की थी, बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया। लेकिन अगर आप भी नहीं करते है तो आपको 10 हजार का जुर्माना देकर बाद में इसे कराना होगा। साथ ही आपका पैन कार्ड निष्कर्य हो जाएगा। 

pc- moneycontrol.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.