Old Age Pension: महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र में ही मिलेगी अब वृद्धावस्था पेंशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Shivkishore | Thursday, 25 Jan 2024 11:47:33 AM
Old Age Pension: Now women will get old age pension only at the age of 50, government took a big decision.

इंटरनेट डेस्क। केंद्र से लेकर प्रदेशों तक की सरकारें महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिससे महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान होती है। ऐस में झारखंड सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है और वो भी महिलाओं के हक में। जी हां झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब राज्य में एससी-एसटी तबके के अलावा सभी वर्ग की महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र से वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। 

जानकारी के अनुसार इस योजना से करीब 18 लाख महिलाएं लाभान्भित होंगी। खबरें है की कैबिनेट ने मौजूदा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी महिलाओं और एसटी/एससी वर्ग से संबंधित लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन के लिए योग्यता आयु कम कर दी गई है।

pc- jobsharyana.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.