- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीना समाप्त होने जा रहा है और उसके साथ ही नए महीने अक्टूबर की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में नए महीने की शुरूआत के साथ ही कुछ ना कुछ बदलाव भी होंगे और और उनका असर सीधा आप पर पड़ेगा। ऐसे में जान लेते है की एक अक्टूबर से कौन कौन सी चीजे बदलने जा रही है।
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के नियम
बता दें की एक अक्टूबर से भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि आपको अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड के लिए अपना नेटवर्क प्रोवाइडर चुनने का विकल्प दिया जाए। बता दें की फिलहाल आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो नेटवर्क प्रोवाइडर आमतौर पर कार्ड जारी करने वाला ही निर्धारित करता है। ऐसे में रेगुलेटर चाहता है कि 1 अक्टूबर, 2023 से बैंक कई नेटवर्क पर कार्ड पेश करे और कस्टमर्स को अपना पसंदीदा कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प दे।
डिमैट अकाउंट के लिए देना होगा नॉमिनेशन
बता दें की सेबी ने सभी डीमैट और म्यूचुअल फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए 30 सितंबर, 2023 तक अपने निवेश के लिए नॉमिनेशन देना या फिर नॉमिनेशन से बाहर निकलना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं पर डीमैट खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे।
pc- navbharat