अब Aadhaar Card एनरोलमेंट आईडी से आप नहीं कर सकेंगे ये दो काम, जान लें आप

Samachar Jagat | Friday, 26 Jul 2024 01:17:34 PM
Now you will not be able to do these two things with Aadhaar Card Enrollment ID, you should know

इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं। ये लगभग हर सरकार योजनाओं में काम आता है। इसके अभाव में आपके कई काम अटक सकते हैं। हालांकि अब आप आधार कार्ड के माध्यम से दो काम नहीं कर पाएंगे। 

आपको बात दें कि देश में तकरीबन 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड है। इसको लेकर समय-सयम पर नियमों में बदलावा होता रहता है। अब एक नया नियम इसको लेकर सामने आया है। पहले व्यक्ति आधार कार्ड नहीं होने पर आधार कार्ड एनरोलमेंट आईडी का उपयोग किसी कार्य में कर सकता था, लेकिन अब कुछ कामों के लिए इसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। 

खबरों के अनुसार अब  आधार कार्ड एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल पैन कार्ड बनवाने के लिए नहीं कर सकेंगे। वहीं आईटीआर भरने के लिए भी आधार कार्ड एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पहले आईटीआर भरने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता था। 

PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.