Zomato और Swiggy से अब ऑनलाइन खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, बढ़ा दिए गए हैं ये चार्ज

Samachar Jagat | Monday, 15 Jul 2024 02:50:54 PM
Now ordering food online from Zomato and Swiggy will be expensive, these charges have been increased

इंटरनेट डेस्क। मोबाइल रिचार्ज महंगा होने के बाद अब आमजन को एक बड़ा झटका लगा है। अब लोगों को ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा पड़ेगा। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो और स्विगी ने दिल्ली और बैंग्लुरू में अपने चार्ज में 20 प्रतिशत का इजाफा कर आमजन को ये बड़ा झटका दिया है।

टेलिकॉम ऑपरेटर जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की ओर से ग्राहकों पर एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी एआरपीयू में इजाफे का बोझ डाले के बाद ऐप जोमैटो और स्विग की ओर से अपने उपभोक्ताओं को ये झटका दिया गया है। 

अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और बैंग्लुरू में यूजर्स से हर एक ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज वसूला जाएगा। पहले ये 5 रुपए ही वसूला जाता था। बैंग्लुरू में स्विगी की ओर से पहले रुपए प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करने का टीजर जारी किया गया था, लेकिन लोगों की  नाराजगी के बाद कंपनी द्वारा 6 रुपए चार्ज वसूला गया।  इस प्रकार अब लोगों को महंगाई का झटका लगेगा।

PC: businesstoday 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.