अब पकड़ी जाएंगी फर्जी इमेज और पोस्ट, बेहद दिलचस्प है WhatsApp का ये नया फीचर

Hanuman | Saturday, 09 Nov 2024 12:49:43 PM
Now fake images and posts will be caught, this new feature of WhatsApp is very interesting

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है। व्हाट्सएप में समय-समय पर नए फीचर आते हैं। अब एक नया फीचर व्हाट्सएप की ओर से लाया जा रहा है, जिसके माध्यम आप झूठ पकड़ सकेंगे। 

व्हाट्सएप के नए फीचर की सहायता से मैसेजिंग ऐप में रिसीव इमेज को गूगल पर सर्च कर किया जा सकेगा और उसकी ऑथेंसिटी जांची जा सकेगी। व्हाट्सएप के इस फीचर के माध्यम से फर्जी इमेज और पोस्ट को रोका जा सकेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से फर्जी पोस्ट शेयर होने के बाद व्हाट्सएप द्वारा ये नया फीचर लाया जा रहा है।

 खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप की ओर से अभी इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए जारी किया है, जिसका एक्सेस कई बीटा यूजर्स को दिया गया है। सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा।  व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करनी वाली वेबसाइट Wabetainfo की ओर से इसके बोर में जानकारी गई  है। व्हाट्सएप के इस फीचर को Search Images On The Web नाम दिया गया है।  

PC: digitaltrends

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.