Note Exchange: बैंक से बदलवा सकते है आप भी फटे हुए नोट, जान ले पूरी प्रोसेस

Shivkishore | Monday, 11 Sep 2023 10:55:49 AM
Note Exchange: You can also get torn notes exchanged from the bank, know the complete process

इंटरनेट डेस्क। आपको कई बार 500 और 200 के फटे नोट मिल जाते है। बाजार से या फिर एटीएम से भी फटे नोट मिल जाते है, या फिर घर पर बच्चे भी कई नोट को फाड़ देते है। ऐसे में जब आप उसे बदलवाने जाने जाते है तो बाजार में कोई नोट नहीं बदलता है और बदलता है तो उसके बदले मोटा कमिशन मांगता है। ऐसे में आप अपने नोटोें को सीधे आरबीआई से या फिर किसी बैंक से बदलवा सकते है। तो जानते है इसकी प्रोसेस।

बैंक से नोट बदलावाने की पूरी प्रोसेस

आरबीआई ने कटे-फटे, सड़े-गले या पुराने डैमेज्ड करेंसी नोट बदलने के डायरेक्शंस दिए हुए हैं। बैंकों को ऐसे नोटों के बदले में लोगों को नए नोट देने होते हैं। फटे-पुराने नोट बदलने के लिए आपको बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है। किसी भी बैंक की ब्रांच में वर्किंग डेज में जाकर फटे-पुराने नोट बदल सकते है।

बता दें की किसी फटे-पुराने नोट को एक्सचेंज करने के लिए उसकी वैल्यूएशन से जुड़े नियम बनाए गए हैं। एक दिन में आप किसी भी बैंक से 5,000 रुपये तक की वैल्यू के फटे-पुराने नोट बिना किसी पूछताछ के बदल सकते हैं। वहीं एक दिन में आप मैक्सिमम 20 फटे-पुराने नोट ही किसी बैंक ब्रांच से बदल सकते हैं।

pc- oddnaari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.