New rule: इन लोगों को अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, नए साल में लागू हुआ नियम

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 02:36:48 PM
New rule: These people will no longer have to pay toll tax, the rule came into effect in the new year

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नए साल के मौके पर टोल टैक्स को लेकर वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। देश के करोड़ों लोगों को नए साल पर टोल टैक्स से मुक्ति दे दी है। सरकार की ओर से नए साल पर टोल-टैक्स को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है।

इसके तहत अब लोगों को 20  किमी की दूरी पर निजी वाहनों आने-जाने पर कोई टोल नहीं देना पड़ेगा। जिन वाहन में ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम का उपयोग करना शुरू किया है उन्हें ही इस नए नियम का लाभ मिलेगा। हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से अभी केवल कुछ ही हाईवेज पर इस नियम को मंजूरी दी है। जल्द देशभर में इस नियम को लागू कर लोगों को टोल-टैक्स से राहत दी जाएगी।  

खबरों के अनुसार, केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्रालय की ओर से टोल टैक्स से संबंधित नया नियम लागू किया गया है। अब जीएनएसएस को वाहन  में लगवाने वाले लोगों को केवल 20 किमी तक के टोल से ही छूट मिलेगी। 

PC: indiatvnews.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.