New rule: दो पहिया वाहन चालक को अब हेलमेट नहीं पहनने पर देना होगा इतने हजार रुपए का मोटा जुर्माना, हो गया है तय

Hanuman | Monday, 23 Dec 2024 04:47:14 PM
New rule: Now two-wheeler drivers will have to pay a hefty fine of so many thousand rupees for not wearing helmet, it has been decided

इंटरनेट डेस्क। नए साल से पहले दो पहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर आई है। साल 2024 की समाप्ति से पहले दो पहिया चालकों के लिए एक अहम नियम सामने आया है। एक छोटी सी गलती भी दो पहिया चालकों के लिए भारी पड़ेगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन वाहना चालकों का मोटा चालान काटा जाएगा। 

खबरों के अनुसार, दो पहिया चालकों के लिए महाराष्ट्र में ट्रैफिक नियमों को पहले के मुकाबले और भी सख्त कर दिया गया है। इसी के तहत बिना हेलमेट के पाए जाने पर ट्रैफिक विभाग की ओर से वाहन चालको से तगड़ा जुर्माना वसूला जाएगा।  

अब नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कट जाएगा। यहां पर हेलमेट पहनने के नियम की अनदेखी करने पर एक हजार रुपए का चालान तय किया गया है। लगातार तीन बार इस नियम की अनदेखी करने पर लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। 

PC: punenownews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.