- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार की ओर से बच्चों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2024 भी है, जो उन बच्चों के लिए है जिनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं है। केन्द्र सरकार ने अब इस योजना को मंजूरी दे दी है।
केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2024 के तहत बच्चों को कम ब्याज दर पर 65 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इससे वह भारत या विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं। बच्चों के लिए यो योजना बहुत ही उपयोगी है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत कई बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा 50 लाख से 65 लाख तक का लोन दिया जाएगा। हालांकि इस लोन को 5 साल में वापस करना होगा। केन्द्र सरकार ने जो छात्र शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उनके लिए ये योजना शुरू की है। कई बार प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक परेशानी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते। ऐसे छात्रों के लिए केन्द्र सरकार की ये योजना उनके लिए वरदान साबित हो सकती है।
इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ दसवीं और 12वीं की कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड या पासपोर्ट के साथ ही आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो पते का प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाण पत्र देंने होंगे।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें