- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घर में बेटी के जन्म के बाद ही पिता को उसके बेहतर भविष्य को लेकर चिंता होने लगती हैं। पिता को आगामी समय में बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी की चिंता होने लगती है। इसी कारण वह निवेश करना शुरू कर देता है। इसके लिए म्युचुअल फंड्स स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसमें निवेश पर अच्छा रिटर्न मितता है।
बहुत से लोग अपने हिसाब से भविष्य के लिए इसमें निवेश करते हैं। आप म्युचुअल फंड्स में हर महीने मंथली एसआईपी के तौर पर निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि 8000 रुपए प्रति की महीने की किसी म्युचुअल फंड्स में एसआईपी बनाकर आप अपनी बेटी की शादी के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हैं।
अब आपको इस पर 8.2 प्रतिशत का रिटर्न मिलने की उम्मीद करनी होगी। अगर आप 15 साल के लिए म्युचुअल फंड्स में प्रति माह 8000 रुपए निवेश करते हैं तो ये 1,440,000 रुपए हो जाएंगे। इससे इस अवधि में म्युचुअल फंड में कुल रिटर्न 2,931,164 रुपए हो जाएगा। इसमें से 1,491,164 रुपए ब्याज होगा।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें