Mutual Fund Scheme: रोजाना करें केवल 66 रुपए की बचत, निवेश करने से इतने सालों में बन जाएंगे करोड़पति

Hanuman | Sunday, 08 Dec 2024 07:05:02 AM
Mutual Fund Scheme: Save only 66 rupees daily, by investing you will become a millionaire in so many years

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको म्यूचुअल फंड स्कीम के एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप बहुत ही कम पैसे निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं।

हम आपको म्यूचुअल फंड स्कीम को जो प्लान बनाते जा हैं, इसमें आपको रोजाना केवल 66 रुपए की बचत करनी होगी। इसके लिए आप एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवा लें। इसके बाद प्रतिदन  66 रुपए बचाकर हर महीने उसमें 2 हजार रुपए का निवेश कर दें। हर महीने 2 हजार रुपए का निवेश आपको पूरे 35 सालों तक नियमित रूप से करना होगा।

वहीं निवेश पर हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलने की भी आपको उम्मीद करनी होगी। सबकुछ आपके अनुसार होने पर 35 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आसानी से 1,29,90,538 रुपए जमा हो जाएंगे। हालांकि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होने के कारण इसमें विशेषज्ञों की सलाह पर ही निवेश करें। 

PC: indiratrade
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.