Mutual Fund Scheme: हर माह करें केवल 8 हजार रुपए का निवेश, मिलेगी इतनी मोटी राशि

Hanuman | Wednesday, 09 Apr 2025 12:16:39 PM
Mutual Fund Scheme: Invest only 8 thousand rupees every month, you will get this huge amount

इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लाेगों द्वारा बेहतर भविष्य के लिए निवेश किया जाता है। अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर आप मोटी रकम जमा कर सकते हैं। आज हम आपको एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें केवल 8 हजार रुपए निवेश करके कुछ सालों में करीब 33 लाख रुपए की मोटी रकम जमा कर सकते हैं।

इसके लिए आप विशेषज्ञ की सलाह लेकर एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवाकर हर महीने 8 हजार रुपए का निवेश करना शुरू कर दें।  कुल 15 सालों के लिए ये निवेश आपको करना होगा। 

वहीं निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलने की उम्मीद भी आपको करनी होगी। रिटर्न उम्मीदों के अनुरूप  मिलने पर आपके पास कुल 33,43,394 रुपए जमा हो जाएंगे। म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया पैसा बाजार जोखिमों के अधीन होने के कारण आपको  विशेषज्ञों की सलाह से ही  निवेश करना चाहिए। 

PC:  paytm



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.