Mutual Fund Scheme: हर महीने करें केवल 7  हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे 32 लाख 

Hanuman | Sunday, 22 Dec 2024 11:23:01 AM
Mutual Fund Scheme: Invest only 7 thousand rupees every month, you will get 32 ​​lakhs at the time of maturity

इंटरनेट डेस्क। म्यूचुअल फंड स्कीम में भी निवेश एक अच्छा माध्यम है। हालांकि ये म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, लेकिन विशेषज्ञों से सलाह लेकर आप इसमें निवेश कर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।

आज हम आपको एक शानदार प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आप 7  हजार रुपए हर महीने निवेश कर 32 लाख रुपए जुटा सकते हैं। इसके लिए आप एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवाकर इसमें निवेश शुरू करें। इसमें आप हर महीने 7 हजार रुपए का निवेश पूरे 15 सालों तक करें। वहीं निवेश पर सालाना 11 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलने की आपको उम्मीद करनी होगी।

सब कुछ आपकी आशा के अनुरूप होने पर 15 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपको 32,12,003 रुपए मिलेंगे। ये राशि आपके लिए कई प्रकार से उपयोगी साबित होगी। आपको आज ही म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश शुरू कर देना चाहिए। 

PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amarujala]. While we have made modifications for clarity and presentation, the original content belongs to its respective authors and website. We do not claim ownership of the content.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.