Mutual Fund: हर महीने करें पांच हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 34 लाख रुपए 

Hanuman | Friday, 03 May 2024 09:38:17 AM
Mutual Fund: Invest five thousand rupees every month, you will get Rs 34 lakh on maturity

इंटरनेट डेस्क। घर में बिटिया के जन्म लेने के बाद माता-पिता को उसके भविष्य को लेकर चिंता होने लगती है। उनकी बेटी की शादी और पढ़ाई लिखाई की चिंता होने लगती है।

इसी कारण बिटिया के जन्म लेने के बाद माता-पिता किसी योजना में निवेश करना शुरू कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप पांच हजार रुपए निवेश करके 34 लाख रुपए तक जमाकर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आता है। इसी कारण आप विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही इमसें निवेश करें। 

विशेषज्ञ की सलाह से आप एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम का चयन कर इसमें एसआईपी बनवा लें। अब आपको इसमें हर महीने पांच हजार रुपए का निवेश करना होगा। आप पूरे 18 सालों तक ये निवेश करें। वहीं उम्मीद भी करें कि निवेश पर हर साल 11 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न आपको मिलता रहे। ऐसा होने पर मैच्योरिटी के समय आपको 34 लाख रुपए मिलेंगे। 

PC: newindianexpress 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.