Mutual Fund: आप भी म्यूचुअल फंड में करते है निवेश तो हो जाए सावधान, RBI ने की है चेतावनी जारी

Shivkishore | Friday, 12 Jan 2024 11:40:20 AM
Mutual Fund: If you also invest in mutual funds then be careful, RBI has issued a warning.

इंटरनेट डेस्क। आप भी निवेश करते है और पैसा बचाना चाहते है तो आप निवेश के लिए कुछ नए प्लॉन करते है और उनमें से ही एक होता है म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना। एसआईपी लेना। ऐसे में आप भी अगर म्यूचुअल फंड और कई अन्य स्कीम में पैसा लगाते है तो आरबीआई ने चेतावनी जारी की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो देश के 17 म्यूचुअल फंड्स की 24 स्कीम फाइनेंशियल स्ट्रेस से जूझ रही हैं। ऐसे में आरबीआई की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक इन ओपन डेटेड स्कीम में निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपए लगे हैं। इनमें आगे नकदी संकट हो सकता है। यानी इन स्कीम में निवेशकों के धन निकालने में जोखिम की आशंका हो सकती है। 

खबरों की माने तो सेबी के नियमों के तहत सभी ओपन एंडेड डेट स्कीम की हर माह स्ट्रेस टेस्टिंग होती है। इसमें सभी तरह की जोखिमों का अध्ययन किया जाता है, जिसमें स्कीम के निवेशकों द्वारा पैसे निकालने के समय पैदा होने वाली जोखिम की स्थिति भी शामिल है।

pc- hindicurrentaffairs.adda247.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.