- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल को सस्ता कर सकती है। इस बात के संकेत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को दिए हैं। केन्द्र की मोदी सरकार मंत्री ने संकेत दिए कि एक साल बाद पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस साल कटौती हो सकती है।
खबरों के अनुसार, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोल दिया कि अगर कच्चे तेल की कीमतें मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं तो पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं।
आपको बता दें कि 14 मार्च को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए डीजल की कीमत 90.21 रुपए प्रति लीटर है।
PC: news24online
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें