- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी आई है। खुशखबरी ये है कि केन्द्र की कैबिनेट ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। खबरों के अनुसार, सरकार की ओर से वेतन व पेंशन में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढक़र मूल वेतन का 55 प्रतिशत हो गया है।
मोदी सरकार के इस फैसले से लगभग 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केन्द्र सरकार की ओर से सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार ही ये इजाफा किया गया है।
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाजा किए जाने से राजकोष पर प्रति वर्ष 6614.04 करोड़ रुपए का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। केन्द्र सरकार की ओर से उठाया गया ये बड़ा कदम कर्मचारियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran.