Maruti Suzuki Jimny launched in India: मारुति सुजुकी ने ‘जिम्नी’ उतारी, कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू

varsha | Wednesday, 07 Jun 2023 12:45:32 PM
Maruti Suzuki Jimny launched in India: Maruti Suzuki launches 'Jimny', price starts from Rs 12.74 lakh

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों के तहत ‘जिम्नी’ उतारी है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी की निगाह एसयूवी खंड में शीर्ष स्थान हासिल करने पर है।जिम्नी के मैनुअल ट्रिम्स की कीमत 12.74 लाख रुपये से 13.85 लाख रुपये के बीच है, जबकि 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम्स की कीमत 13.94 लाख से 15.05 लाख रुपये के बीच है।

पांच दरवाजों वाला मॉडल, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है, दो ट्रिम्स - जेटा और अल्फा में आएगा और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने बयान में कहा, ‘‘जिम्नी (5-दरवाजे) को पेश करना हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता बनने में हमारी मदद करेगी।’’

Pc:India Today



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.