- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक महाराष्ट्र की माझी लाडकी बहिन योजना भी है।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की दोबारा सरकार बनने के बाद महिलाओं को मिलने वाली 1500 रुपए की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति महीने करने की घोषणा की गई थी। हालांकि अभी तक इस संबंध में महायुति सरकार ने अमल नहीं किया है। अब योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
खबरों के अनुसार हाल ही में राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने योजना को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति फिलहाल मजबूत नहीं है। वित्तीय स्थिति अच्छी होने के बाद माझी लाडकी बहिन योजना में महिलाओं को 2100 रुपए की किस्त दी जाएगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार की इस योजना में तकरीबन 2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिल रहा है।
PC: marathigold
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive