- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आज विधानसभा में साल 2024-25 के लिए बजट पेश किया। नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक सदन में हंगामे के बीच प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया है।
उन्होंने प्रदेश की कई पुरानी योजनाओं को बड़े स्तर पर रुपए आवंटित किए हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार की ओर से इस बजट में दोनों योजनाओं के लिए 26560 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार के इस बजट में शिक्षा के लिए 22600 करोड़, पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड, पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सरकार ने कई अन्य योजनाओं भी प्रावधान किया है। सरकार ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें चलाने और पुलिस में 7500 पदों पर भर्ती करने का ऐलान कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। इस बजट में भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के लिए 520 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
PC: inhnews
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें