- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगले साल लोकसभा चुनाव होने होने हैं। चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दे सकती है।
खबरों की मानें तो केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले रसोई गैस सब्सिडी का दायरा बढ़ा सकती है। इसी को देखते हुए ऑयल कंपनियों की ओर से रसोई गैस कनेक्शन की केवाईसी शुरू कर दी है। इसके तहत एक ही नाम पर चल रहे दो या ज्यादा कनेक्शन को चिन्हित किया जाएगा। अगर मोदी सरकार की ओर से सब्सिडी का दायरा बढ़ाया जाता है तो पिछली बार की तरह एक घर में एक कनेक्शन धारक को फायदा मिलेगा।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से कोरोना के समय से राजस्थान में अघोषित रूप से एलपीजी उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद कर रखी हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में गैस सिलेंडर की कीमतों को मुद्दा बनाया गया था। यहां पर भाजपा को बहुमत मिला है।
PC: zoomnews