- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगस्त महीने की शुरूआत आज से हो चुकी है और पहले ही दिन आम लोगों को बड़ी लॉटरी लग गई है। इसका कारण यह है की हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंड और पेट्रोल डीजल के दामों की समीक्षा करती है। एसेे में आज 1 अगस्त से कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम के कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये हो गई है।
सभी जगहों पर 100 रुपए की कटौती हुई है। वहीं दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कीमते यथावत रखी गई है। 1 मार्च के बाद से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
pc- indianexpress.com