LPG price: जनता को लगा महंगाई का झटका, आज से घरेलू गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपए ज्यादा, जानें क्या है आपके शहर में कीमत

Hanuman | Tuesday, 08 Apr 2025 07:48:37 AM
LPG price: People are shocked by inflation, from today you will have to pay this much more for domestic gas cylinder, know what is the price in your city

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार ने घरेलू एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। आज से सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर पचास रुपए महंगा कर दिया है। आज से रसोई का बजट बिगडऩे वाला है। पहले ही महंगाई की मार झेल रहे देशवासियों के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से एलपीजी सिलेंडर 856.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 806.50 रुपए थी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 803 रुपए के स्थान पर 853 रुपए में मिलेगा। 

कोलकाता में अब ये सिलेंडर 829 रुपए के स्थान पर 879 रुपए में मिलेगा। मायानगरी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर का दाम अब 802.50 रुपए के स्थान पर 852.50 रुपए हो गए हैं। वहीं चेन्नई में अब ये सिलेंडर 818.50 रुपए के स्थान पर 858.50 रुपए में मिलेगा।  गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इससे पहले 1 अगस्त 2024 को बदली थी। इसके बाद अब कीमत में इजाफा कर आमजन को बड़ा झटका दिया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंड लखनऊ में आज से 890.50 रुपए में मिलेगा।

प्रमुख शहरों में ये है कीमत
वहीं पटना में 951.00, देहरादून में 850.50, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में  897.5, भोपाल में 858.50, गुजरात के गांधी नगर में 878.50,श्रीनगर में 969.00, इंदौर में 881.00, साउथ अंडमान में 929, डिब्रूगढ़ 852 रुपए, कारगिल में 985.50 रुपये और विशाखापट्टनम में 861 रुपए में अब घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। लोगों को अब ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

PC: mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.