- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार ने लोगों को 450रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादे पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में आज हम ये जानेंगे की कैसे ये सुविधा मिलेगी और इसके लिए क्या करना होगा। बता दें की योजना के तहत गरीब परिवारों को सब्सिडी पर सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें उन परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
बता दें की सरकार की 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा के बाद से ही लोगों ने उज्जवला योजना में आवेदन करने शुरू कर दिए हैं। दरअसल भाजपा सरकार ने राज्य में चुनाव से पहले उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर पूरी कीमत 906 रुपए का ही खरीदना होगा। यानी योजना से जुड़ी महिलाओं को सिलेंडर की पूरी कीमत कंपनी को चुकानी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यह सब्सिडी पूरे 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी।
pc- india tv news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।