- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन के पर्व पर केंद्र सरकार ने देशभर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। ऐसा इसलिए की घर की रसोई और घर का बजट महिलाओं के हाथ में होता है। ऐसे में सरकार ने घरेलूू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इस कटौती का लाभ लोगों को जबरदस्त तरीके से मिलेगा।
बता दें की कीमतों में कटौती के साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। सभी जगहों पर नई दरें आज से लागू हो जाएगी।
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी बड़़ा है।
pc- zee news