- SHARE
-
इंटररनेट डेस्क। नई साल की शुरूआत हो चुकी है और नए साल के मौके पर सरकार ने देश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। बता दें की सरकार ने एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती कर दी है। जिसका फायदा अब सीधे तौर आम लोगों को मिलेगा। आज से 2024 का आगाज हो गया है और साल के पहले ही दिन एलपीजी के दामों में कटौती देखने को मिली है।
बता दें की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर राहत देते हुए एक बार फिर से कीमतों में कटौती की है। बता दें की सरकार ने 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक कटौती की है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए गए थे।
हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। बता दें की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी प्राइज में संशोधन करती हैं और साल 2024 के पहले महीने के पहले दिन भी एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं।
pc- zee news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।