LPG price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, अब मिलेगा इतने रुपए में

Hanuman | Saturday, 01 Feb 2025 08:35:33 AM
LPG price: Gas cylinder became cheaper before the budget speech of Finance Minister Nirmala Sitharaman, now you will get it for this much rupees

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए जाने वाले बजट से कुछ घंटों पहले एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। फरवरी माह की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम सिलेंडर में एलपीजी की कीमतों में 4 रुपए से 7 रुपए की कटौती कर आमजन को राहत दी है। लगातार दूसरे माह में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों मं कमी की है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हालांकि, केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ही कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दी है। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में फिर से किसी भी प्रकार का बदलाव ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नहीं किया है। इसकी कीमतों मं 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

दिल्ली में आज से इस कीमत पर मिलेगा 9 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई कमी के बाद दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1797 रुपए में मिलेगा। इससे पहले दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1804 रुपए थी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 803 रुपए में ही मिलेगा। लखनऊ में इसकी कीमत 840.50 रुपए, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कीमतें क्रमश: 829, 802.50 और 818.50 रुपए में ही ये सिलेंडर लोगों का मिलेगा।  

लोगों को है अब इस बात का इंतजार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2025 भाषण से पहले 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से लोगों को बड़ी सौगात मिली है। लोगों को अब घरेलू गैस सिलेंडर के सस्ता होने को इंतजार है। 

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From hindi.news18



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.