- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच में एक और बड़ा ऐलान कर दिया है और एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम को लेकर एक और बड़ी सौगात लोगों को दी है। बता दें की मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक और तोहफा दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है। यानी बीते दिनों 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी के बजाय अब 300 रुपये की सब्सिडी लोगों को मिलेगी। ऐसे में लाभार्थियों के लिए अब एक एलपीजी सिलेंडर का दाम 600 रुपये होगा।
बता दें की इससे पहले रक्षा बंधन के मौके पर भी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की थी। उस समय गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। वहीं बीते महीने सितंबर 2023 में केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाकर 200 से 400 रुपये किया था। वहीं अब 200 रुपये के बजाय 300 रुपये की छूट दी गई है, तो फिर ऐसे में सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 600 रुपए के उपर रह गई है।
pc- NPG