- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नया साल आने को है और ऐसे में सरकारे अपने अपने स्तर पर देश और प्रदेश के लोगों को खुश करने में लगी है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य की सरकारे भी लोगों को गैस सिलेंडर में रिआयत देकर खुश करना चाहती है और उसका कारण है 2024 के लोकसभा चुनाव जो अगले साल होने जा रहे है। ऐसे में सिलेंडर पर 50 रुपए कम कर लोगोें को राहत दी गई है।
बता दें की नए साल से ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, इस कटौती का फायदा राजस्थान में उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगा। बता दें की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को घोषणा की कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है और 1 जनवरी से यह 450 रुपये में उपलब्ध होगा।
बता दें की इससे पहले, इसी योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपये थी। लेकिन अब ये 50 रुपए सस्ता मिलेगा। भजन लाल शर्मा ने कहा कि कीमतों में कमी हाल ही में हुए राज्य चुनावों से पहले किए गए भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप है।
pc- jk24x7news.tv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।