- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपों के त्योहार दीपापली के जश्न के बीच आमजन को महंगाई का झटका लगा है। दिवाली के दूसरे दिन यानी नवंबर महीने के पहले दिन राजस्थान के लोगों को झटका लगा है। यहां पर 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है।
इसकी कीमत अब 62 रुपए बढ़ गई है। एलपीजी सिलेंडर की नई रेट शुक्रवार से प्रभावी हो गई है। इससे राजधानी जयपुर में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढक़र 1,829.50 रुपए हो गई है। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीम 1767.50 रुपए थी।
गौरतलब है कि चार महीने में चौथी बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। गत चार महीनों में 156 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हो चुका है। इससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया गया था।
हालंकि, कंपनियों की ओर से इस बार भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमतें बढऩे से अब सीकर में 1,834 रुपए, अजमेर में 1,782 रुपए, जोधपुर में 1,841.50 रुपए और उदयपुर में 1,900.50 रुपए में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें