- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश और प्रदेश की सरकारें कई योजनाएं चला रही है और इन योजनाओं के माध्यम से ही देश और प्रदेश की सरकारे लोगों को को कम से कम दाम में रसाई गैस उपलब्ध करवाने की कोशिश करती है। ऐसे में अब राजस्थान की नई सरकार भी प्रदेश के लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर देगी, तो आए जानते है आज इसके बारे में।
कैसे मिलेगा
बता दें की राजस्थान में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने भी इसके लिए हां कह दी है। बताया जा रहा है की बीजेपी सरकार घोषणा पत्र के हर वादे को पूरा करेगी। इसके लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को प्लानिंग बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
जानिए 450 रुपए में कैसे मिलेगा
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 600 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इससे ज्यादा रियायत नहीं देगी। राजस्थान में भाजपा की ओर से किए गए वादे को पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार को 450 रुपए के ऊपर की राशि यानी 150 रुपए का भुगतान अपने स्तर पर करना होगा।
PC- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।