- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ वित्तीय बदलाव होते रहते हैं, जिनका हमारी जेब पर प्रभाव पड़ता है। कुछ दिनों बाद नया महीना शुरू होने वाला है। जुलाई माह के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव कर सकती हैं। लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र सरकार से देशवासियों से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी किए जाने की उम्मीद है। सरकार की ओर से इस संबंध में बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
बीते कुछ समय में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में तो बदलाव देखने को मिला है लेकिन घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है। इसी कारण इस बार ये सिलेंडर सस्ता हो सकता है। लोगों को इस बात की उम्मीद है।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें